11 मई 2025 - 17:53
ईरान की दो टूक, परमाणु कार्यक्रम नहीं होगा बंद 

ईरान परमाणु अप्रसार संधि (NPT) का जिम्मेदार मेंबर है और उसका न्यूक्लियर प्रोग्राम पूरी तरह अमन के मकसदों के लिए है। "हम परमाणु हथियार नहीं चाहते और न ही हमारे सुरक्षा सिद्धांत में ऐसे हथियारों के लिए कोई जगह है। 

ईरान ने अमेरिका के साथ अप्रत्यक्ष वार्ता के चौथे दौर के अवसर पर के बार फिर कहा है कि हम गारंटी देने के लिए तैयार हैं कि हमारा परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए है। 

ईरानी वार्ताकार टीम के एक मेंबर ने अल-मायादीन के संवाददाता के साथ एक साक्षात्कार में जोर देकर कहा कि ईरान सभी को आश्वस्त करने के लिए तैयार है कि उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण रहेगा। उन्होंने कहा, "यदि हम देखेंगे कि दूसरा पक्ष सहमत रूपरेखा से आगे जा रहा है, तो हम वार्ता जारी नहीं रखेंगे।

बता दें कि इस से पहले ईरान के विदेश मंत्री सय्यद अब्बास अराक़्ची ने भी कहा था कि ईरान परमाणु अप्रसार संधि (NPT) का जिम्मेदार मेंबर है और उसका न्यूक्लियर प्रोग्राम पूरी तरह अमन के मकसदों के लिए है। उन्होंने कहा, "हम परमाणु हथियार नहीं चाहते और न ही हमारे सुरक्षा सिद्धांत में ऐसे हथियारों के लिए कोई जगह है। 

उल्लेखनीय है कि ईरान और अमेरिका के बीच अप्रत्यक्ष वार्ता का चौथा दौर ओमान में खत्म हो चुका है। 

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha